Welcome To Shri Moti Singh Jageshwari Aryuved College & Hospital
आयुर्वेद एक सुगम और सहज चिकित्सा पद्धति है। प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति में सर्वोत्कृस्ट माने जाने वाले इस पद्धति का विकाश सारी दुनिया में नये सिरे से हो रहा है। भारत में भी इसके विकास में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरे देश में आयुर्वेदिक शिक्षा का एक पाठ्यक्रम एवं समान उपाधि निर्धारित कर दी गयी है। ईसी द्रष्टिकोण से भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद् ने बीo एo एमo एसo आयुर्वेदाचार्य का एक पाठ्यक्रम तैयार किया और पुरे देश में इसे लागु कर दिया गया है।
औषधि निर्माणशाला

छात्रों को आयुर्वेद औषधियों का निर्माण प्रक्रिया का वयवहारिक ज्ञान देने के लिए उपर्युक्त संसाधनो से सम्पन एक औषध निर्माणशाला उपलब्ध है जिसके माध्यम से छात्रों को ..
पुस्तकालय

अर्युवेदिये एवं आधुनिक चिकितसा विज्ञानं की बहुमूल्य पुस्तको से समृद्ध पुस्तकालय छात्रों के अध्यन में सहयोगी है । छात्रों के सर्वतोमुखी बौद्धिक विकास के लिए पुस्तकालय में दैनिक..
छात्रावास

महाविधालय प्रांगण में छात्राओं के लिए छात्रावास की व्य्वस्था की गई है । छात्रों के लिए महाविधालय के समीप छात्रावास की वयवस्था है ।